भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैदान में उतरेगी। बता दें कि दोनों ही टीमों का विश्व कप में आगाज अच्छा नहीं रहा। दोनों ही टीम को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जहां 5 विकेट से हराया था तो वही भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से हार के बाद विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों के लिए ये मुकाबला जीतना अनिवार्य है। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब और कहां खेला जाएगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला 31 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।
भारत-न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड
भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाई खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
न्यूजीलैंड- केन विलियमसप (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी