
भोपाल/बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 सितंबर) को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे रहे। भोपाल एयरपोर्ट से बीना (सागर) पहुंचे। यहां वे ओपन जीप में सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने INDI अलायंस को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा कि, विपक्षी दल देश को फिर से गुलामी में धकेलना चाहते हैं। इंडी एलायंस की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। इन्होंने सनातन को खत्म करने का संकल्प लिया है।
पीएम का एक महीने में सागर जिले में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले पिछले महीने 12 अगस्त को सागर आए थे। इसके बाद पीएम मोदी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन करेंगे। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।
PM मोदी का संबोधन
- बुंदेलखंड की धरती वीरों की भूमि है, बेतवा और बीना नदियों का आशीर्वाद मिला हुआ है। मुझे महीने में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। मैं शिवराज सरकार का भी अभिनंदन करता हूं कि आज आप सभी के बीच आकर आपके दर्शन का अवसर दिया।
- आज मुझे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला। ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देगी।
- 50 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च वाली पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना इलाके की स्थिति बदल देगी। यह राशि कई राज्यों के सालाना बजट से ज्यादा है। ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश के लिए हमारे संकल्प कितने बड़े हैं। ये प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में हजारों युवाओं को रोजगार देंगे।
- ये परियोजनाएं गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को सच करने वाली हैं।
- ये प्रोजेक्ट इस इलाके को नई ऊंचाई पर ले जाएगा, इसकी गारंटी देने आया हूं। आज के नए भारत में मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर का भी कायाकल्प हो रहा है। दस नए प्रोजेक्ट पर भी आज से काम शुरू हो रहा है।
- पुराने दौर में एमपी पहले देश का सबसे खस्ता हाल राज्य था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- एमपी में अपराधियों का बोलबाला था। एमपी को भय से मुक्ति दिलाई, कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क, पानी, बिजली के लिए तरसा रखा था। आज हर गांव तक सड़क और हर घर तक बिजली-पानी है।
- भारत ने गुलामी की मानसिकता को पीछे छोड़ा, गांव-गांव के बच्चे की जुबान पर जी-20 शब्द आत्मविश्वास से गूंज रहा है। भारत ने जी-20 का सफल आयोजन किया। जनता से पूछा जी-20 की सफलता से गर्व हुआ या नहीं, जनता ने दिया हां में जवाब।
- विदेशी मेहमान भी कह कर गए कि ऐसा आयोजन उन्होंने कभी नहीं देखा।
- दुनिया में देश का मान बढ़ा है। INDI अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा, विरोधी दल देश बांटने में जुटे हैं। इसे घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा, इनका नेता तय नहीं है।
- इंडी एलायंस की नीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है। भारत की जोड़ने वाली परंपराओं को तबाह करने की है, इंडी एलायंस न सनातन को खत्म करने का संकल्प लिया है। ये खुलकर हमला कर रहे हैं।
- विपक्षी फिर से देश को गुलामी में धकेलना चाहते हैं। एकजुटता से इसे नाकाम करना होगा, बीजेपी राष्ट्रभक्ति, जनशक्ति की भक्ति और जनसेवा की राजनीति के लिए समर्पित है। बीजेपी की सरकार संवेदनशील, दिल्ली हो या भोपाल सरकार दरवाजे तक आकर सेवा दे रही है। हम सुख-दुख के साथी हैं, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया है।
- मोदी की गारंटी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, विरोधियों के टेप रिकॉर्ड और मेरे ट्रैक रिकॉर्ड की तुलना कीजिए।
- हमने एलपीजी के दाम घटाए। केंद्र सरकार ने कल ही फैसला लिया है कि, देश में 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
- यूरिया की बोरी अमेरिका में 3000 रुपए में मिलती है, लेकिन इस देश के किसानों को 300 रुपए में देते हैं। 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा सब्सिडी देते हैं।
- भारत का दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्था में आने का टारगेट है, भारता मात की जय के साथ संबोधन समाप्त किया।
सीएम शिवराज का संबोधन
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री जी-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यहां आए हैं।
- PM मोदी विश्व कल्याण का काम कर रहे हैं। हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा।
- पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से 4 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
- सीएम शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। लेकिन केन-बेतवा परियोजना को मंजूरी मिल गई है। बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में इससे सिंचाई होगी।
- सीएम शिवराज ने केन बेतवा लिंक के उद्घाटन के लिए पीएम को आमंत्रण दिया। इसके साथ ही उन्हें एडवांस में जन्मदिन की बधाई दी।
पुरी का संबोधन
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, भारत में 2014 से पहले 45% परिवारों को गैस सिलेंडर नहीं मिलता था। देशभर में आज 32 करोड़ गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं।
विकसित देशों में कच्चे तेल के पेट्रोल-डीजल का दाम 30 से 50% बढ़ा। पड़ोसी देशों में 60 से 70% तक दाम बढ़े। लेकिन भारत में पीएम मोदी ने ऐसे कदम उठाए कि पेट्रोल का दाम 5%, डीजल का दाम 0.2% कम हुआ।
देखें कार्यक्रम की तस्वीरें…
पीएम मोदी के साथ मंच पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद।

पीएम मोदी का जनदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली जीप में जनता का अभिवादन स्वीकार किया। बीना में एक लाख से ज्यादा लोग पीएम की आम सभा में शामिल होने पहुंचे हैं।

भोपाल से बीना पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 सितंबर) सुबह करीब दस बजे वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। यहां से वे हैलीकाप्टर के जरिए बीना पहुंचे।

एथिलीन और प्रोपलीन का भी होगा उत्पादन
पीएम मोदी ने राज्य में औद्योगिक विकास को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने वाले कदम के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाने वाली ये परियोजना लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है।
इंदौर में बनेंगे 2 आईटी पार्क
इस समारोह के दौरान पीएम मोदी ने नर्मदापुरम जिले में 10 अन्य परियोजनाओं, इंदौर जिले में दो आईटी पार्क, रतलाम जिले में एक औद्योगिक पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक क्षेत्रों की भी आधारशिला रखी। ये नए औद्योगिक क्षेत्र शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगरमालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में स्थापित किए जाएंगे।
पीएम मोदी के एमपी दौरे
- 2013 से लेकर अब तक पीएम मोदी 32 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं, आज वे 33वीं बार प्रदेश के दौरे पर आए।
- इन 32 दौरों के दौरान पीएम लगभग 23 शहरों/जिलों में सीधे तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
- शहरों के नाम- भोपाल, इंदौर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, श्योपुर, खरगौन, रतलाम, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर, धार,विदिशा, छतरपुर, मंदसौर, झबुआ, छिंदवाडा, राजगढ़, टेकनपुर, अमरकंटक, महू, सीहोर, खंडवा।
- पीएम मोदी का सर्वाधिक दौरा उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर के क्षेत्रों में हुआ है।
2023 में अब तक 5 बार मप्र आ चुकें हैं पीएम
- 1 जुलाई 2023, शहडोल- सिकल सेल अनीमिया मिशन की शुरुआत की। ट्राइबल समाज के लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किये. सेल्फ हेल्प ग्रुप और पेसा समुदाय के लोगों से संवाद किया।
- 27 जून 2023, भोपाल- दो नई वन्दे भारत ट्रेनों का शुभारंभ।
- 24 अप्रैल 2023, रीवा- ई-ग्राम स्वराज जेम पोर्टल का शुभारंभ किया। 35 लाख स्वामित्व कार्ड दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख लोगों को उनके घर की चाबी सौपी और गृहप्रवेश हुआ।
- 1 अप्रैल 2023, भोपाल- भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस।
- 9 जनवरी, इंदौर- पोस्टल स्टैम्प जारी किया. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।
- 14 सितंबर को पीएम छठी बार मध्य प्रदेश पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में 6 महीने में यह 6वां दौरा है।
ये भी पढ़ें – PM मोदी का MP दौरा : 14 को बीना में 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला, एक महीने में दूसरा दौरा