जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान हादसा, झांकी में नृत्य कर रहे कलाकारों पर गिरा ड्रोन

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि झांकी में नृत्य कर रहे कलाकारों के ऊपर कृषि विभाग का ड्रोन गिर गया। ये हादसा तब हुआ जब राइट टाउन स्टेडियम में ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस हादसे में दो लोग बताए जा रहे हैं। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समारोह में नृत्य कर रही युवती पर गिरा ड्रोन।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ड्रोन को उड़ाकर बताया जा रहा था, कि खेती में ड्रोन की मदद से कीटनाशक का छिड़काव कैसे किया जाता है। इस दौरान कुछ देर ड्रोन को उड़ाया गया और जब नीचे लाया जा रहा था तब वे अनियंत्रित हो गया। पुलिस ने बताया कि ड्रोन गिरने से युवती सहित दो लोग घायल हैं। तकनीकी कारणों के चलते ये हादसा हुआ है।

एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा।

कलाकारों के सिर में आई चोट

इस हादसे में दोनों घायलों के सिर में चोट आई है। हालांकि उनका सिटी स्केन कराया गया है। बता दें कि सिर में चोट के कारण खून बहुत बह गया है। जानकारी के मुताबिक, ड्रोन के पंखों से सिर में गहरा घाव हो गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button