इंदौरखबरें ज़रा हटकेताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में अजब गजब मामला : एक पति और दो पत्नी, अब दोनों पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहेगा पति

उज्जैन। महिला पुलिस परामर्श केंद्र में आज एक अजीब मामला पहुंचा। जिसमें काफी समझाइश के बाद पति अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहने और दोनों परिवारों का खर्चा उठाने के लिए राजी हुआ। काउंसलिंग के बाद पति अपनी दोनों पत्नियों के साथ 15-15 दिन रहेगा।

कोर्ट ने पहली पत्नी को पति के घर भेजा तो दूसरी पत्नी मायके चली गई

दरअसल, उज्जैन जिले की घटिया तहसील में रहने वाले एक युवक का 15 साल पहले बामोरा में रहने वाली महिला से विवाह हुआ था, जिससे उसे एक बच्चा भी है। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने लगे और मामला तलाक के लिए कोर्ट तक पहुंच गया। इस दौरान युवक ने इंदौर में रहने वाली एक अन्य महिला से शादी कर ली। इससे भी उसे दो बच्चे हैं। 15 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पहली पत्नी को पति के घर भेज दिया। इससे नाराज होकर दूसरी पत्नी अपने मायके चली गई।

तीनों रहेंगे साथ-साथ

पहली पत्नी अपने पति के साथ इंदौर में रहने लगी। लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया और पहली पत्नी ने इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना उज्जैन में कर दी। इस पर महिला पुलिस द्वारा पति और शिकायत करने वाली पत्नी को थाने बुलवाया गया। जहां पहली पत्नी अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती थी। वहीं पति अपनी दूसरी पत्नी को छोड़ने को राजी नहीं था। इसके बाद यह मामला महिला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा जहां काउंसलिंग के दौरान पति अपनी दोनों पत्नियों के साथ 15, 15 दिन रहने और दोनों परिवार का खर्चा उठाने के लिए राजी हुआ।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button