जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कथावाचक ने भगवान पर की अभद्र टिप्पणी, देवी-देवताओं को अपशब्द कहने पर मचा बवाल, केस दर्ज

उमरिया। बौद्ध धर्म के कथावाचक को हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। प्रवचन के दौरान कथा वाचक ने कहा था कि समाज में जो बहु बेटियों के साथ बलात्कार होता है वो ईश्वर की ईच्छा से होता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।

हिन्दू संगठन ने जताया विरोध

मामाला उमरिया जिले के मानपुर जनपद के सेमरा का है। जहां सात दिवसीय बौद्ध धर्मियों का एक आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें कथा वाचक आरएल बौद्ध ने कहा कि समाज में जो बलात्कार हो रहे हैं वह हिन्दू देवी देवताओं के कारण हो रहे है, उनकी मर्जी से ऐसे अपराध घट रहे हैं। जिसके बाद कथा वाचक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर हिन्दू संगठन ने विरोध करते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया।

भाजपा कार्यालय ने मांगा स्पष्टीकरण

वहीं घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत कथा वाचक, जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर बालकदास पटेल समेत के खिलाफ मामला दर्ज किया। साथ ही धार्मिक भावनाएं न भड़के इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष से प्रदेश भाजपा कार्यालय ने स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें- EOW के निशाने पर शिवपुरी का सरकारी शिक्षक, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर मारा छापा

संबंधित खबरें...

Back to top button