जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur Crime News : लेफ्टिनेंट कर्नल के मकान में ऐसे हुई थी लाखों की चोरी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद किया खुलासा

गोराबाजार थाना अंतर्गत लेफ्टिनेंट कर्नल के सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आर्मी अफसर अरुण मलिक के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया था पर चोर गोराबाजार पुलिस से बच नहीं पाया।

जेवरों के साथ स्पेन में बनी पिस्टल भी चुराई

शनिवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि कश्मीर में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल कुछ दिनों की छुट्टी पर जबलपुर आकर परिवार सहित मुंबई चले गए थे। तभी उनके मकान की रैकी चोर कुछ दिनों से कर रहा था। जिसके बाद प्लानिंग के तहत उसने इस घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ले. कर्नल के घर से नगदी, सोने के जेवर, 9 एमएम की पिस्टल और जिंदा कारतूस भी चुरा लिए थे।

ऐसे मिला सुराग

गोराबाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने वारदात की जानकारी लगते ही जबलपुर एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच व सेना पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध राहुल वाल्मीक पिता रवि वाल्मीक उम्र 27 वर्ष को पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में उसने सबकुछ उगलना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह अपने मामा के घर रेलवे सर्वेन्ट क्वार्टर सिविल लाइन में रहता है और 17-18 जुलाई की दरमियानी रात उसने लेफ्टिनेंट कर्नल के बंगले मे पीछे से चढ़कर ताला तोड़ा और पिस्टल, कारतूस और सोने के हीरे जड़े जेवर चुराए।

चोरी किया गया लाखों का माल जब्त

आरोपी राहुल की निशानदेही पर सर्वेन्ट क्वार्टर के पीछे बने शेड के नीचे एक थैले मे छिपाकर रखी 9 एमएम पिस्टल (मेड इन स्पेन), 9 एमएम के 8 जिंदा कारतूस, 5 घड़ियां, सोने की 2 चेन, 1 जोड़ी सोने व मोती के कान के झुमके, चेन, हीरे जड़े जेवर, मंगलसूत्र, गले का हार आदि जब्त किया गया। आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में अपने पिता के साथ रहता था और साफ सफाई का काम करता था, जो 6 माह पूर्व निकाले जाने पर परिवार सहित दिल्ली चला गया था, 15 दिन पूर्व ही अकेला जबलपुर आया था।

ये भी पढ़ें – Bargi Dam के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश, बांध में आ चुका है इतना पानी

कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका

  • थाना प्रभारी गोराबाजार विजय सिंह परस्ते
  • क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, रामसनेह शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, मृदुलेश शर्मा,
  • प्रधान आरक्षक राममिलन चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, शेष नारायण राय, रामसहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय,
  • आरक्षक बलराम पांडे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी, खेमचंद्र प्रजापति, राजेश केवट,
  • साइबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, नवनीत चक्रवर्ती
  • थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, उर्मिलेश ओझा, आरक्षक हरिराम जंघेला, विनय खुर्सेल, बसंत परतेती, ओमप्रकाश बघेल, सुमित,
  • सेना पुलिस जबलपुर के सूबेदार ए.एल. यादव, हवलदार डी. मंडल, नायक ए.के. मिश्रा।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button