ग्वालियरताजा खबरराष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, बीजेपी का पलटवार, कहा- पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं पर चढ़ाई गाड़ी

नई दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का दावा किया गया है। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट किया। बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर हमले का आरोप लगाया। वहीं, बीजेपी ने भी केजरीवाल पर दो लोगों को कुचलने का आरोप लगाया है।

बीजेपी उम्मीदवार पर लगे आरोप

आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई और काले झंडे दिखाए गए। पार्टी का कहना है कि यह हमला बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों द्वारा किया गया।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से केजरीवाल पर पत्थरों से हमला करवाया। यह बीजेपी की हताशा का नतीजा है। वे नहीं चाहते कि नई दिल्ली विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव हो।”

प्रियंका कक्कड़ ने इस घटना पर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है। बीजेपी हिंसा फैलाकर चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहती है।”

बीजेपी ने किया पलटवार

दूसरी ओर, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवेश वर्मा ने कहा, “केजरीवाल चुनाव हारने के डर से बौखला गए हैं और लोगों की जान की कीमत भूल गए।”

पहले भी हो चुका है केजरीवाल पर हमला

इससे पहले 30 नवंबर 2024 को ग्रेटर कैलाश इलाके में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने पानी फेंका था। तब आरोपी की मौके पर ही समर्थकों ने पिटाई कर दी थी।

आप ने इस हमले को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं का करारा जवाब दें। पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस तरह की कायराना हरकतों से डरने वाले नहीं हैं और चुनाव प्रचार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- भारत की पहली प्राइवेट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई, जानिए यह उपलब्धि क्यों है अहम

संबंधित खबरें...

Back to top button