ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात : पाटन में ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार जीप, 7 लोगों की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

गुजरात। गुजरात के पाटन में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के वरही के पास तेज रफ्तार जीप ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 8 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राधनपुर और पाटण के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जीपा का टायर फटने के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि जीप तेज रफ्तार में जा रही थी। अचानक जीप का टायर फट गया और चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण जीप खड़े ट्रक में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जीपा का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे धंस गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, हादसे में जीप चालक के अलावा ट्रक चालक की भी गलती सामने आई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके की साथ हादसे की जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button