इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : शिक्षिका के साथ चेन लूट का आरोपी को गिरफ्तार, व्यापारी पर भी FIR

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को देर रात मोती बाबा मंदिर के पास घूमने निकली एक महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सराफा के एक व्यापारी को यह चेन बेच दी थी।

पुलिस द्वारा निशानदेही के बाद व्यापारी को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपी ने 10 ग्राम सोने की चेन को महज 35 हजार रुपए में बेच दिया था। वहीं, रुपए का लालच में 10 ग्राम की चेन को खरीदने वाले व्यापारी को पुलिस ने आरोपी बनाया है और एक अन्य फरार व्यापारी की पुलिस को तलाश है।

जानें पूरा मामला

थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि 9 अप्रैल को हुई परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका रागिनी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी योगेंद्र पिता कृष्ण पाल यादव को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर थाना क्षेत्र सहित कई जगह मामले दर्ज हैं। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद शहर के सराफा थाना में लूट की चेन को बेचता था। सराफा के व्यापारी योगेंद्र को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। आरोपी से व्यापारी को मिलाने वाले एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

लूट की चेन को कम दाम में खरीदते थे

आरोपी ने बताया कि सराफा थाना के व्यापारी द्वारा जब भी लूट का सामान दिया जाता था तो वह उसे कम दामों में खरीदता था और कुछ माह पहले ही व्यापारी ने सराफा में अपनी दुकान को बोला था अधिकतर व्यापारी योगेंद्र राठौर लूट का सामान खरीदना था और उससे बेचकर बड़ा मुनाफा कमाता था। व्यापारी के साथ एक अन्य व्यापारी की भी पुलिस तलाश कर रही है, जिसके पास से अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button