जबलपुरमध्य प्रदेश

50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा (सीएमओ) को लोकायुक्त ने

जबलपुर।
जबलपुर से सटे मंडला जिले के निवास तहसील स्थित नगर परिषद कार्यालय में आज उस समय हड़कम्प मच गई जब जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) विकेश कुमरे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया। सीएमओ विकेश कुमरे दैनिक वेतन भोगी कर्मी संदीप दुबे के जरिए से रिश्वत ले रहा था।

1 लाख 97 हजार 296 रुपए का बिल का था भुगतान

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि महाराजपुर मंडला निवासी जगमोहन सिंह पिता स्वर्गीय मुरारीलाल उम्र 47 वर्ष द्वारा नलकूप खनन का कार्य किया था। जिसके 1 लाख 97 हजार 296 रुपए का बिल भुगतान के लिए आवेदन दिया गया। बिल के भुगतान के लिए नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। पीड़ित जगमोहन सिंह ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त से शिकायत की।

एमपीईबी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर दी रिश्वत

इसके बाद सीएमओ विकेश कुमरे के कहने पर आज निवास स्थित एमपीईबी कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर नलकूप शाखा में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संदीप दुबे को 50 हजार रुपए की रिश्वत दी। जैसे ही संदीप दुबे ने रिश्वत की राशि अपने पेंट के जेब में रखी तभी लोकायुक्त की टीम ने मौके पर ही विकेश कुमरे को दबोच लिया।

लोकायुक्त की टीम में ये थे शामिल

लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू तिर्की सहित टीम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दबिश देकर संदीप दुबे को पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संदीप दुबे कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गया। जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से नगर परिषद कार्यालय में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आफिस के अन्य कर्मचारी भी आ गए। जिनके बीच तरह तरह की चचार्एं व्याप्त होने लगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button