जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

आर्मी ऑफिसर पिता ने ही किया था अपने बच्चों को किडनेप, मथुरा से हुआ अरेस्ट, पुलिस ने मां को सौंपे मासूम

जबलपुर। MP की संस्कारधानी में एक हैरतअंगेज मामले में  एक पिता ने ही चार दिन पहले अपने बच्चों का अपहरण कर लिया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता राजपाल सिंह को मथुरा से गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से ही दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है। जबलपुर पुलिस ने इन दोनों बच्चों को लाकर वापस उसकी मां को सौंप दिया है। अब बच्चे अपनी मां के पास और पिता हवालात में है।

यह है मामला

जबलपुर के बिलहरी इलाके में रहने वाली भाग्यश्री नाम की एक महिला ने 13 जुलाई को गोरा बाजार पुलिस थाने जाकर अपने एक बेटे और एक बेटी के अपहरण की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो साफ हुआ कि महिला का पति राजपाल सिंह ही अपने साथियों के साथ बच्चों का अपहरण कर ले गया है। यह वारदात उस समय हुई जब दोनों बच्चे घर के पास बने मंदिर में खेल रहे थे। शहर मे इस वारदात से सनसनी फैल गई और आनन-फानन में पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की।

हाथरस के बजाय मथुरा में छिपाए बच्चे

इस मामले में पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि राजपाल का पैतृक घर यूपी के  हाथरस  जिले के एक गांव में है और वह वहां छिपा हो सकता है। जबलपुर पुलिस ने इसी आधार पर वहां छापेमारी भी की, लेकिन नतीजा शून्य रहा। इसके बाद पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से राजपाल के फोन की लोकेशन खोज निकाली, जो मथुरा की थी। इसके बाद जबलपुर पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से राजपाल और उसके दो साथियों को मथुरा से हिरासत में लेकर बच्चों को बरामद कर लिया। राजपाल यहां अपने एक दूर के रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था।

पारिवारिक विवाद के चलते उठाया कदम

राजपाल सिंह भोपाल में सेना में जेसीओं के पद पर पदस्थ है।  वह अपनी पत्नी भाग्यश्री से अलग रहता है। पत्नी का आरोप है कि उसके साथ राजपाल आठ सालों तक मारपीट करता रहा, जिसके चलते वह अपने बच्चों को लेकर अलग रह रही है। वहीं, राजपाल ने पुलिस को बताया है कि पत्नी ने पिछले तीन साल से उसे बच्चों से मिलने नहीं दिया, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। गोराबाजार पुलिस के थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते के मुताबिक मुख्य आरोपी राजपाल के अलावा उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिय़ा गया है। इसके साथ ही  वह वाहन भी जब्त कर लिया है, जिसमें बच्चों को अगवा किया गया था। बच्चों को वापस पाने के बाद मां भाग्यश्री का कहना है कि अपहरण के बाद दोनों बच्चों को मारा-पीटा और टॉर्चर किया गया है। उन्होंने अपना पति पर सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।

ये भी पढें – विदिशा में बड़ा हादसा, ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी, मंत्री सारंग ने दिए युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने के निर्देश, देखें VIDEO 

संबंधित खबरें...

Back to top button