
बैंकॉक। मध्य थाईलैंड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बुधवार को ब्लास्ट हो गया। इस दौरान 23 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना मध्य थाईलैंड के सुफान बरी प्रांत में बुधवार दोपहर हुई। ‘आपदा निवारण और न्यूनीकरण’ विभाग ने बताया कि अधिकारी घटनास्थल को सुरक्षित करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। यह धमाका चीनी नववर्ष से एक महीने से कम समय पहले हुआ है जब आतिशबाजी के सामान की सबसे अधिक मांग होती है।
कोई जिंदा नहीं मिला – बचाव कर्मी
घटनास्थल पर मौजूद बचाव कर्मियों ने बताया कि मौके पर कोई जिंदा नहीं मिला है। प्रांतीय अधिकारियों ने भी किसी घायल के मिलने की सूचना नहीं दी, जबकि विभाग ने बयान में कहा था कि कुछ लोग घायल हुए हैं। सुफान बरी बैंकॉक से 95 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में अवस्थित है और यह थाईलैंड के प्रमुख धान उत्पादक इलाकों में से एक है। विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन के कार्यालय ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह फोन पर क्षेत्रीय पुलिस कमांडर से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्ट्री में 20 से 30 मजदूर मौजूद थे और किसी का पता नहीं चल रहा है।
सुमेरकुन सुफान बरी रेस्क्यू फाउंडेशन के क्रिट्सादा मैनी ने इससे पहले बताया था कि 15 से 17 लोगों की मौत हुई है लेकिन वास्तविक संख्या का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि घटनास्थल पर काले धुंए का गुब्बार उठ रहा है। स्थानीय बचावकर्मियों द्वारा ऑनलाइन जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।