इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 110 पदों के लिए परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। वहीं आयोग द्वारा परिणाम के साथ कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है।
110 पदों में अनारक्षित पद 45 (2 भूतपूर्व सैनिक), अनुसूचित जाति पद 14, अनुसूचित जनजाति पद 17, अन्य पिछड़ा वर्ग पद 20, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 14 शामिल है। कुल 3328 उम्मीदवार मेंस के लिए पास घोषित हुए हैं।
461 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
50 से ज्यादा जिलों में 461 केंद्रों पर आयोग ने परीक्षा कराई थी। 1 लाख 53 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। अकेले इंदौर में 83 केंद्र बनाए गए, जिसमे 27 हज़ार अभ्यर्थी बैठे थे। 110 पदों राज्य प्रशासनिक सेवा और 14 पद राज्य वन सेवा परीक्षा रखे थे। 3 दिन बाद आयोग ने मॉडल आंसर की जारी कर दी थी।
राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का रिजल्ट भी शनिवार को घोषित कर दिया गया। 14 पदों के लिए परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारकि वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं।
- अब यहां “Written Exam Result – State Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024″ और ” Written Exam Result – State Forest Service Preliminary Examination 2024 Dated 20/07/2024″ लिंक दिखाई देंगे।
- राज्य सेवा या वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में से आप जिस परीक्षा में शामिल हुए हैं, उसपर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं।
- अब रिजल्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इस रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें- बेगमगंज और सिलवानी के 2 शख्स कानपुर में जिंदा जले, रोड एक्सीडेंट के दौरान पिकअप में फंस गए थे दोनों