ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित, राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया रिजल्ट; छात्राएं रहीं अव्वल

भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से सोमवार को कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 5वीं का रिजल्ट 82.27% रहा। 8वीं में 76.09% स्टूडेंट्स सफल रहे। नतीजों के अनुसार, शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों का परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं।

मदरसे में 8वीं के 55% बच्चे हुए फेल

सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को पीछे छोड़ दिया। मदरसा में 8वीं के 55% बच्चे फेल हुए हैं। वहीं, 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58% छात्र-छात्राएं सफल रहे, जबकि शहरों में यह आंकड़ा 72.73% रहा। इधर, 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96% और शहरी इलाकों से 68.83% छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।

कक्षा 5 में नरसिंहपुर व कक्षा 8 में डिंडोरी जिला सबसे आगे

मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2023 के जिलेवार आकड़ों को देखें तो कक्षा 5 के नतीजों में नरसिंहपुर जिले स्टूडेंट्स सबसे अधिक 98.41 फीसदी पास हुए हैं। वहीं, कक्षा 8 में डिंडोरी जिले के पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक 95.87 फीसदी है।

छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रहा

  • 606724 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 487418 छात्र पास हुए यानी कि 5वीं में 80.34% छात्र सफल रहे। 8वीं में 73.46% छात्र सफल रहे।
  • वहीं, 573159 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 483283 छात्राएं पास हुई यानी कि 5वीं में 84.32% छात्राएं सफल रहीं। 8वीं में 78.86% लड़कियों का रिजल्ट अव्वल रहा।

फेल स्टूडेंट्स के लिए री-एग्जाम

मध्य प्रदेश कक्षा 5 और कक्षा 8 में अनुत्तीर्ण घोषित छात्र-छात्राओं के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान किया जाएगा।

rskmp.in राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट हुई क्रैश

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट http://www.rskmp.in/ 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में क्रैश हो गई।

शासकीय शालाओं और मदरसों के छात्र हुए शामिल

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और 1 हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट-rskmp.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर चेक करें।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button