इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ऑयल पेंट की दुकान में लगी आग, 12 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू; शॉट सर्किट बताई जा रही वजह

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के मधुमिलन चौराहे पर एक ऑयल पेंट व केमिकल की दुकान में मंगलवार देर रात आग लग गई। 4 मंजिला दुकान में लगी आग इतनी भीषण है कि, 12 घंटे बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं केमिकल की वजह से केवल पानी से आग नहीं बुझाई जा सकती, ऐसे में पानी के साथ ही फॉर्म भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

दमकल की 10 गाड़ियों मौके पर मौजूद

दमकल कर्मियों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मधुमिलन चौराहे स्थित एक दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी रात से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां 4 मंजिला दुकान में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। दमकल कर्मियों की मानें तो आग पर काबू पाने में अभी और समय लग सकता है। वहीं आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button