भोपालमध्य प्रदेश

राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम रोके जाएंगे

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा रोके जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। बता दें कि जब तक सभी सीटों पर पंचायत चुनाव नहीं होंगे तब तक किसी भी सीट के चुनाव परिणाम घोषित नहीं होंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश।

राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम को रोका जाए। पत्र में ये भी लिखा है कि चुनाव स्थगित होने का आदेश तो पहले ही OBC के लिए रिजर्व सीटों को लेकर आ चुका है। नतीजे सीलबंद कर सुरक्षित रखने का आदेश है। जिससे OBC सीटों पर भी चुनाव हो तो सभी नतीजे साथ में घोषित किए जाए।

एक साथ जारी होंगे परिणाम

जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव व्यवस्था के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है। हालांकि अब आयोग ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में कोई भी परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। बता दें कि अब सभी परिणाम आयोग के निर्देश के बाद एक साथ ही आएंगे।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button