भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज श्रीवास्वत ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव में किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान आयोग के उप सचिव मनोज मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्रीवास्तव ने बसंत प्रताप सिंह का स्थान लिया, जिनका छह माह का अतिरिक्त कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो गया।
31 दिसंबर को बीपी सिंह का कार्यकाल समाप्त
पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त हो गया था। सरकार ने तब किसी नए आयुक्त की नियुक्ति न करते हुए सिंह को छह महीने के लिए पद पर बने रहने का आदेश दिया था। यह अतिरिक्त अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हुई, जिसके बाद राज्य सरकार ने नए आयुक्त की नियुक्ति का निर्णय लिया।
1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं मनोज श्रीवास्तव
1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मध्य प्रदेश कैडर से हैं। अप्रैल 2021 में उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्ति ली। वर्तमान में वे राज्य सरकार द्वारा गठित प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य भी हैं। उन्होंने इंदौर कलेक्टर और जनसंपर्क आयुक्त के रूप में सेवाएं देने के साथ ही, सीएम सचिवालय में सचिव और प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया। वो वाणिज्यिक कर विभाग, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी पदासीन रहे।
ये भी पढ़ें- भोपाल में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, 16 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
One Comment