भोपालमध्य प्रदेश

सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं, जनता से सीधा संवाद कर सीएम शिवराज जानेंगे हकीकत, ओरछा में जनदर्शन कार्यक्रम

भोपाल से सीएम शिवराज महिला स्वसहायता समूह से संवाद करेंगे और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअली होगा।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ओरछा पहुंचकर जनता से जुड़कर संवाद करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जनता से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के अंतर्गत जनता को मिले लाभ के बारे में जानेंगे और जनता के कल्याण संबंधी विषयों पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे।

वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विभिन्न लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल भी होंगे। इसके पहले भोपाल से सीएम शिवराज महिला स्वसहायता समूह से संवाद करेंगे और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानेंगे। यह कार्यक्रम भोपाल से वर्चुअली होगा।

इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक महिला स्वसहायता समूह से चर्चा करेंगे के बाद सीएम शिवराज ओरछा के लिए रवाना होंगे और वहां पहुंचकर भगवान रामराजा के दर्शन करेंगे। इसके बाद उनका आमसभा का सिलसिला शुरू होगा। यह आमसभा मोहनगढ में 1 बजे और पृथ्वीपुर में शाम 6 बजे आयोजित होगी।

वहीं उनकी जनदर्शन यात्रा ओरछा और पृथ्वीपुर के आसपास होगी, जिसमें अचर्रा, वृषभानपुरा, हथेरी, पंचमखेड़ा, जैरोन सभा, सिमरा, जेरा, मड़वा, राजगढ़, वीरसागर, भोपालपुरा, करगुवा और ओरछा रोड तक की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button