
इंदौर। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। यहां एक निजी कॉलेज में फिल्म प्रमोशन के बाद फिल्म के कलाकार मीडिया से भी रुबरू हुए। इसे बाद अक्षय खाऊ चौपाटी 56 दुकान भी पहुंच गए। यहां फैन्स की भारी भीड़ देखकर अक्षय कुमार कार से ही अपने फैन्स का अभिवादन किया। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होगी।
कार से किया अभिवादन
अक्षय कुमार दोपहर में 56 दुकान पर पहुंचे। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स इंतजार करते रहे थे। अक्षय ने 56 दुकान पर भारी भीड़ देखकर कार से नीचे नहीं उतरे और कार से ही अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए वापस एयरपोर्ट निकल गए। व्यापारियों ने उन्हें 56 की मिठाई और नमकीन भी दिए।

अक्षय ने फिट रहने के गुर बताए
अक्षय कुमार साथ फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक सहित फिल्म की लगभग पूरी कास्ट भी साथ आई है। अक्षय कुमार के साथ फिल्म में उनकी बहनों का किरदार निभाने वाली चारों अभिनेत्रियां और निर्देशक आनंद एल राय भी आए हैं। अक्षय कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि फिट रहने के गुर भी बताए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी डाइट को नियमित करें। फिट रहने का इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं हो सकता। मैं आज इतना फिट इसलिए हूं कि समय पर खाना, एक्सरसाइज और खुश रहना। ये मेरे मूल मंत्र हैं। जिन्हें जिंदगी में हर हाल में फॉलो करता हूं।
बॉलीवुड एक्टर #अक्षय_कुमार अपनी नई फिल्म #रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए आज #इंदौर पहुंचे।@akshaykumar #NewMovie #BollywoodNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VFsGErg76t
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 5, 2022
फिल्म में अक्षय पर 4 बहनों की जिम्मेदारी
फिल्म रक्षाबंधन एक ऐसे भाई की कहानी है जिस पर अपनी 4 बहनों की शादी की जिम्मेदारी है। ये एक पारिवारिक फिल्म है, जिसकी कहानी भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार के अपोजिट एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी नजर आ चुके हैं। अक्षय की इस फिल्म का सामना इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से होने वाला है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
‘रक्षा बंधन’ के अलावा, अक्षय कुमार ‘राम सेतु’ में नजर आएंगे। वह इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भारूचा के साथ ‘सेल्फी’ में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। बता दें कि यह फिल्म सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है, जो 24 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: World No Tobacco Day: भोपाल में अजय देवगन, अक्षय एवं शाहरुख के पोस्टर पर पोती कालिख, पुतला फूंककर जताया विरोध