
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को खरगोन हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा कि खरगोन में पूरी तरह शांति है। दंगे में पूरी तरह 10 मकानों को नुकसान हुआ है। इन्हें सरकार फिर से बनाएगी।
70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ
सीएम ने कहा कि आंशिक रूप से 70 मकानों को नुकसान हुआ है, इनकी भी मरम्मत सरकार कराएगी। घायलों का फ्री इलाज हो रहा है। ऐसे 16 लोग हैं, जिनकी आजीविका छिन गई है। सरकार इनकी भी मदद करेगी। इसके लिए अभी राशि सरकार उपलब्ध करवाएगी, बाद में इसे दंगाइयों से वसूला जाएगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह की अनुमति निरस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
हम किसी को अकेला नहीं छोड़ेंगे : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि खरगोन हिंसा के दौरान जिनके रोजगार प्रभावित हुए हैं, उनका रोजगार पुन: खड़ा करने में सरकार मदद करेगी। आगे सीएम ने कहा कि संकट के समय हम अपने किसी भाई-बहन को अकेला नहीं छोड़ेंगे, सरकार उनके साथ खड़ी है। किसी परिवार में बेटी का विवाह होना था, जो वर्तमान परिस्थितयों में नहीं हो सका, उसके लिए भी आवश्यक सहायता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बुलडोजर कार्रवाई पर बोले गृह मंत्री- कानूनी राय लेने में कोई बुराई नहीं
क्या है पूरा मामला ?
खरगोन में राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस उपद्रव के दौरान करीब 10 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे, जबकि कई मकानों में आंशिक रूप से नुकसान हुआ था। वहीं घटना के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। हालांकि अब जिला प्रशासन एवं पुलिस ने काफी हद तक स्थिति पर काबू पा लिया है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे…