राष्ट्रीय

शख्स का आया कॉल… बोला- चेन्नई से दुबई जाने वाली Indigo Flight में है बम, सच्चाई जान रह जाएंगे दंग

चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति ने नशे में धुत्त होकर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके फ्लाइट में बम होने का दावा किया। जिसकी वजह से इंडिगो फ्लाइट ने देर से उड़ान भरी।

फ्लाइट में बम होने का दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक गुमनाम कॉल आया और उसने फ्लाइट में बम होने का दावा किया। जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस को सतर्क कर दिया गया। आनन-फानन में पुलिस ने जब फ्लाइट के अंदर जांच शुरू की तो यह कॉल फर्जी निकला। फ्लाइट को सुबह 7.20 बजे उड़ान भरनी थी।

परिवार को रोकने के लिए उठाया ये कदम!

पुलिस ने कॉल ट्रेस कर व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, शख्स अपने परिवार के दो सदस्यों को दुबई जाने से रोकना चाहता था। इसलिए नशे में धुत्त होकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके फ्लाइट में बम होने का दावा किया। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों को इंडिगो की उड़ान के अंदर तलाशी करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- अचानक Indigo के प्लेन के नीचे आ गई कार… टला बड़ा हादसा, देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button