
भोपाल। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया है। कलेक्टर ने आज जारी आदेश में बढ़ती गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल संभावना के कारण स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह 7 से दोपहर 12.30 तक तय किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सोमवार को नए समय पर खुलेंगे स्कूल
कल ईद के अवकाश और परसों रविवार होने के कारण अब सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे। इस आदेश में कलेक्टर ने ये भी साफ कर दिया है कि स्कूलों में परीक्षाओं और मूल्यांकन का काम पहले की तरह जारी रहेगा। ये आदेश भोपाल के सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अनुदान प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। भोपाल से पहले विदिशा, राजगढ़, रीवा आदि जिलों में भी स्कूल लगने का समय बदला जा चुका है।
#भोपाल : #गर्मी को देखते हुए #स्कूलो के समय मे हुआ परिवर्तन,
सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लगेंगे स्कूल,भोपाल #कलेक्टर ने जारी किया आदेश@CollectorBhopal #SchoolTime #Bhopal #Summer @schooledump #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qhg9YfQRwQ— Peoples Samachar (@psamachar1) April 21, 2023