अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

चीन ने खोजा चमगादड़ों में नया कोरोना वायरस, खतरे का अलर्ट

वैज्ञानिकों का दावा- जानवरों से फैल सकता है इंसानों में

बीजिंग। चीन में एक विशेषज्ञों की टीम ने चमगादड़ों में एक नया कोरोना वायरस खोजने का दावा किया है। यह वायरस जानवरों से इंसानों में भी फैल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह उसी इंसानी रिसेप्टर का इस्तेमाल करता है, जो कोविड-19 का कारण बनता है। नए वायरस की खोज बैटवुमन के नाम से मशहूर शी झेंगली के नेतृत्व वाली रिसर्चरों की टीम ने की। झेंगली गुआंगजौ लैबोरटरी की हेड वायरोलॉजिस्ट हैं, जिनकी ये रिसर्च सेल पत्रिका में पब्लिश हुई। नया ‘HKU5’ कोरोना वायरस का नया प्रकार है, जो पहले हांगकांग में जापानी पिपिस्ट्रेल चमगादड़ में मिला था।

यह चमगादड़ मर्बेकोवायरस सबजीन (उपजाति) से आता है। इसमें मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) पैदा करने वाला वायरस भी शामिल है। यह वायरस ACE2 रिसेप्टर से जुड़ता है, जिसका इस्तेमाल कोविड- 19 वायरस करता है। झेंगली ने कहा कि इस वायरस के इंसानों में फैलने का खतरा ज्यादा है, हालांकि यह कोरोना जितना खतरनाक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने HKU5-CoV  के एक अलग लिनेज (लिनेज-2) की खोज की है, जो इंसानों और अन्य स्तनधारी जीवों में आसानी से फैल सकता है।

कोरोना जैसी बनी स्थिति

विशेषज्ञों का मानना है कि फ्लू की वजह से कैलिफोर्निया के अस्पतालों की स्थिति कोविड महामारी काल जैसी हो गई है। हाल ये है कि आईसीयू वॉर्ड में निमोनिया और सांस की गंभीर समस्याओं वाले मरीज भरे हुए हैं। इसके अलावा, वसंत ऋतु में इन्एंफ्लूजा बी की एक और लहर की संभावना है।

अमेरिका में 2.9 करोड़ लोग फ्लू से पीड़ित

इधर अमेरिका के कैलिफोर्निया में फ्लू (इन्एंफ्लूजा) कोविड से ज्यादा घातक सांस की बीमारी बन गया है। मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच रही है। इस वजह से डॉक्टर्स काफी परेशान हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक इस सीजन में सिर्फ 44 फीसदी वयस्क और 46 फीसदी बच्चे ही फ्लू का टीका लगवा पाए हैं। अमेरिका में बहुत से लोग कोरोना वैक्सीन से भाग रहे थे, लेकिन अब वही लोग फ्लू की वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। सीडीसी के अनुसार देश में 2024-25 फ्लू सीजन में अब तक अनुमानित 2.9 करोड़ लोग फ्लू से संक्रमित हो चुके हैं, 3.7 लाख अस्पताल में भर्ती हैं और 16,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

अस्पतालों में फ्लू के मरीजों की भरमार

संक्रामक रोग विशेषज्ञ पीटर चिन होंग के अनुसार अस्पतालों में फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सैन फ्रांसिस्को में किए गए श्वसन संबंधी वायरस परीक्षणों में 70% से अधिक मामले फ्लू के पाए गए हैं, जो कोरोना वायरस और अन्य सांस की बीमारियों से अधिक है। 1 फरवरी तक कैलिफोर्निया में फ्लू टेस्ट पॉजिटिविटी दर 27.8% तक पहुंच गई, जबकि कोविड के मामले सिर्फ 2.4% रहे। 1 जुलाई से अब तक फ्लू से 561 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें कई 65 साल की उम्र के लोग थे।

फ्लू के मामलों में एमआरएसए निमोनिया जैसी जटिलताएं देखी जा रही हैं, जो फेफड़ों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है। स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को टीका लगवाने और बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि फ्लू का प्रकोप अगले 1-2 महीने तक जारी हर सकता है। – डॉ. पीटर चिन होंग, संक्रामक रोग विशेषज्ञ

संबंधित खबरें...

Back to top button