भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जानें 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13.28 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य (11.24 इंच) से 2 इंच (18%) ज्यादा है।

तवा डैम के 11 गेट खोले, अलर्ट जारी

नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार को तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े। अब तवा डैम में गवर्निंग लेवल के करीब पानी आने से तवा डैम 8 गेट बंद कर दिए है। 3 गेट साढ़े पांच फीट तक खुले है। तवा डैम से पानी छोड़े जाने पर नर्मदापुरम, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन, खरगोन, बड़वानी और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। ​​​बता दें कि मरोड़ा, सोनतलाई, मेहराघाट, सांगाखेड़ा कला, बांद्राभान, रायपुर गांव तवा नदी से लगे हुए हैं।

भारी बारिश के बाद तवा डैम के गेट खोले गए

भोपाल में मकान गिरा

भोपाल के चौकी तलैया इलाके में भी शुक्रवार रात बारिश के बीच पुराना मकान गिर गया। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

भोपाल के चौकी तलैया इलाके में मकान गिरा

ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में बारिश का कहर : मकान की दीवार ढहने से मासूम की मौत, 3 लोग घायल

3 वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है। बता दें कि वर्तमान में ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अरब सागर में सौराष्ट्र के पास अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। जिसे लेकर ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक मानसून ट्रफ बना हुआ है। जो दीसा, सागर, पेंड्रा रोड से होकर गुजर रहा है। इसके असर से शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। 16 जुलाई तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटे में सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर और इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा; इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही शहडोल संभाग के जिलों में तथा सिवनी, मंडला, बालाघाट, कटनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, चंबल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है।

वहीं मलाजखंड में 3.5 इंच, भोपाल में 2.44 इंच, नरसिंहपुर में 2.24 इंच, इंदौर में 0.20 इंच, जबलपुर में 0.75 इंच, ग्वालियर में 0.96 इंच बारिश हुई। इसके साथ ही खंडवा में 1.41 इंच, पचमढ़ी में 0.98 इंच, गुना में 0.90 इंच, रायसेन में 2.5 इंच, मंडला में 1.29 इंच पानी गिरा।

ये भी पढ़ें- भोपाल-नागपुर का कनेक्शन टूटा, सुखतवा पुल पर डेढ़ फीट पानी; 15 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button