क्रिकेटखेल

SRH vs MI: ईशान किशन ने जड़ा आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने अब तक किया है ये कारनामा

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हरा दिया है। हालांकि मुंबई को जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अबू धाबी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 235 रन बनाए। ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ईशान ने अपनी इस पारी के दौरान महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मुंबई की ओर से ये आईपीएल इतिहास का ये अब तक सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के ही नाम संयुक्त तौर पर ये रिकॉर्ड दर्ज था। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम मनीष पांडे की 69 रन की पारी के दम पर 193 रन ही बना पाई।

इस साल आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक

ईशान किशन का हैदराबाद के खिलाफ लगाया गया अर्धशतक इस साल आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं अगर ओवरऑल आईपीएल इतिहास की बात करें तो ये तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम हैं। राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में ये कारनामा किया था। इस लिस्ट में संयुक रूप से यूसुफ पठान और सुनील नरेन दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई के सुरेश रैना के साथ अब ईशान किशन इस लिस्ट में आ गए हैं। रैना ने भी आईपीएल 2014 में पंजाब के ख़िलाफ 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

किशन का 9वां अर्धशतक

शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के मुकाबले में ईशान किशन ने 262.50 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। ये आईपीएल में ईशान का 9वां अर्धशतक है। इसके साथ ही ईशान आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बल्लेबाज पोलार्ड ने 2016 में केकेआर और 2021 में चेन्नई, हार्दिक पांड्या ने 2019 में केकेआर और ईशान किशन ने 2018 में केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक

खिलाड़ी किसके खिलाफ गेंद साल
केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स 14 2018
यूसुफ पठान सनराइजर्स हैदराबाद 15 2014
सुनील नरेन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15 2017
सुरेश रैना पंजाब किंग्स 16 2014
ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद 16 2021
क्रिस गेल पुणे वारियर्स इंडिया 17 2013
हार्दिक पांड्या कोलकाता नाइट राइडर्स 17 2019
किरोन पोलार्ड चेन्नई सुपर किंग्स 17 2021
एडम गिलक्रिस्ट दिल्ली 17 2009
क्रिस मॉरिस गुजरात लायंस 17 2016

 

संबंधित खबरें...

Back to top button