जबलपुरमध्य प्रदेश

मैहर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ रहे यात्री का फिसला पैर… RPF जवान ने बचाई जान

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, वह प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया और ट्रेन के नीच जाने लगा। उसी समय आरपीएफ जवान ने तुरंत दौड़कर उसे खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे मैहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री मिर्जापुर से पुणे के लिए जा रहा था। यात्री का नाम बुद्धिनाथ दुबे बताया जा रहा है। बुद्धिनाथ दुबे मैहर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे।

इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। तभी वह ट्रेन की तरफ दौड़ा और चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में जा घुसा।

ये भी पढ़ें- Satna News : डायल 100 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

जवान की नजर पड़ी तो तुरंत दौड़कर बचाई जान

प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर यात्री पर पड़ी। आरपीएफ जवान ने तुरंत तत्परता दिखाई और प्लेटफॉर्म से दौड़कर यात्री को ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में से खींच लिया। लोगों का कहना है कि आरपीएफ जवान की तत्परता से यात्री की जान बच गई। ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत आरपीएफ आरक्षक भागुराम ने ड्यूटी के दौरान सूझबूझपूर्वक कार्य कर यात्री बुद्धिनाथ दुबे की जान बचाई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button