
भोपाल। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी को लेकर कांग्रेस के सड़क पर उतरने और प्रदर्शन करने पर सवाल उठाए हैं। अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाता है, यह कांग्रेस से सीखना चाहिए। पहले युवराज गए थे, अब राजमाता जा रही हैं तो सड़कों पर आ रहे हैं।
गृह मंत्री बोले- अब राजमाता जा रही हैं
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने अपराध का उत्सव मनाना सीख लिया है। थानेदार ने ही तो बुलाया है। आरोप संगीन है भ्रष्टाचार के चोरी के। जाकर बता देना चाहिए। पहले युवराज गए थे तो कांग्रेस सड़कों पर आई थी। अब राजमाता जा रही हैं तो सड़कों पर आ रहे हैं, आखिर क्यों? आप अगर गलत हैं तो मीडिया के सामने कह दो कि हम गलत हैं। पर अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाए, ये कांग्रेस को पता है। ईडी पर दबाव बनाना चाहते हैं ये लोग, जो ठीक नहीं है।
क्या है मामला
नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इधर, पूछताछ का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बनाई है। इससे पहले भी इस मामले में जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी, तब कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध किया था।
दोनों सरकार की योजनाओं का लाभ मिला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब, वंचित वर्ग और किसानों को मिला रहा है।