
RCB Jersey Dip In Maha Kumbh: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के एक फैन का महाकुंभ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन संगम में RCB की जर्सी को तीन बार डुबकी लगाता है और टीम की जीत की दुआ मांगता है। अंत में वह उत्साहपूर्वक ‘ई साला कप नामदे’ भी कहता है। बता दे की महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, जिसमें एक RCB का जबरा फैन भी शामिल हुआ।
तीन बार फाइनल तक पहुंचने पर भी नहीं जीती ट्रॉफी
तीन बार आईपीएल फाइनल तक पहुंचने के बावजूद RCB की टीम अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2025 से पहले, टीम का एक जबरा फैन प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचा और संगम में खुद के साथ टीम की जर्सी को भी डुबकी लगवाई। यह दिखाता है कि खिताब न जीतने के बावजूद RCB के फैंस का प्यार और समर्थन कम नहीं हुआ है।
पिछले सीजन RCB का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में RCB की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में जगह बनाई। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में RCB को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम का एक बार फिर आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।