
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल ने क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की आलोचना की है। उन्होंने उनकी बैटिंग पर सवाल उठाए है। क्रिकबज पर उन्होंने कहा- ‘आप हर बॉल पर बाउंड्री नहीं दे सकते। आज के इस दौर में लोग खुद को इतना प्रभावशाली मानते है और ऐसा सोचते है कि ये संभव है। लेकिन ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है।’ बता दे कि सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 7 गेंद पर 14 रन बनाए थे। उन्होंने शुरुआती तीन मैचों में 8.66 की औसत से कुल 26 रन बनाए हैं।
हर गेंद को बाउंड्री पर नहीं भेज सकते- माइकल
सूर्यकुमार यादव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘पिछले कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है कि वे सॉफ्ट डिस्मिसल्स पर आउट हो रहे हैं। जब कहा जाता है कि हमेशा आक्रामक रहो, तो इसका मतलब है कि सही गेंद पर आक्रामक होना है। आप हर गेंद को बाउंड्री पर नहीं भेज सकते हैं।’
मैदान के डायमेंशन का अंदाजा लगाना है जरूरी
‘सूर्यकुमार यादव को यह समझना होगा कि उन्हें अपनी लय में आने के लिए करीब 15 गेंदें चाहिए। क्रीज पर जाकर उन्हें मैदान के डायमेंशन का अंदाजा लगाना होगा। एक बार सेट होने के बाद, वह अपने आक्रामक अंदाज में बाउंड्री लगाने के लिए खेल सकते हैं, जैसा कि हम जानते हैं कि वह कर सकते हैं।’
इंग्लैंड ने 26 रन से जीता था तीसरा मैच
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 26 रनों से जीता। राजकोट में मंगलवार, 29 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में भारत को 172 रनों का टारगेट मिला। लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन ही बना सकी। इस मैच में 5 विकेट चटकाने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। भारत ने पहला 7 और दूसरा टी-20 7 विकेट से जीता था।
One Comment