
इस बार 13 साल बाद विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है की वो 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने जानकारी दी कि कोहली ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली को सूचित किया है कि वह रेलवे के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके साथ दिल्ली में होने वाले 2 मैचों में विराट एक में हिस्सेदार होंगे।
गाजियाबाद में 2012 में खेला था आखिरी मैच
कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी का मैच 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। हाल ही में DDCA ने उन्हें 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया है। विराट के साथ ही ऋषभ पंत का नाम भी टीम में शामिल किया गया है। पंत मंगलवार (21 जनवरी) को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने के लिए टीम में शामिल है।
दो में से एक मैच खेलेंगे विराट
विराट कोहली ने BCCI की मेडिकल टीम को सूचित किया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। इस वजह से वह फिलहाल चोटिल है और इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे।
जडेजा, शुभमन और रोहित भी होंगे टीम में शामिल
शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा हुई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि वे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलने के लिए उपलब्ध है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा सहित भारतीय टीम के अन्य प्लेयर्स भी रणजी ट्रॉफी का हिस्सा रहेंगे।
रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए क्यों सहमत हुए विराट
विराट कोहली का हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जहां उन्होंने औसत 23.75 और 15.50 रन बनाए। वे अक्सर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हो रहे थे, जिस कारण कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी। BGT में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने की अपील की, ताकि उनके बैटिंग स्किल्स बेहतर हो सके। पिछले हफ्ते BCCI ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सीनियर खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने को जरूरी बताया।
ये भी पढ़ें- उमरिया : जोहिला पुल के पास दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल