जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

उमरिया : जोहिला पुल के पास दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

उमरिया। जिले के नौरोजाबाद में जोहिला पुल के समीप मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जबलपुर से शहडोल की ओर जा रही इनोवा और कोतमा से नौरोजाबाद की ओर आ रही स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

क्या है घटनाक्रम?

जानकारी के मुताबिक, इनोवा वाहन क्रमांक MP 20 BA 8947 जबलपुर से शहडोल जा रही थी। इस गाड़ी में मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस के एसपी और उनकी धर्मपत्नी सवार थे। वहीं, स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP 18 BB 2770 कोतमा से नौरोजाबाद आ रही थी। जोहिला पुल के पास दोनों गाड़ियों के बीच तेज टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, इनोवा में सवार जबलपुर मध्य प्रदेश रेलवे पुलिस के एसपी और उनकी पत्नी को मामूली चोट आई हैं। घटना के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस, नौरोजाबाद और बिरसिंहपुर पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

देखें वीडियो…

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी बिरसिंहपुर पाली एससी बोहित ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायल व्यक्तियों को तत्काल शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यातायात व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Indore News : डॉक्टर दंपति को मिल रही धमकियां, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के नंबर से आ रहे कॉल्स और मैसेज, 26 जनवरी को बड़ा धमाका करने की धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button