
भोपाल (अमिताभ बुधौलिया)। डॉ. कलाम युवाओं से कहा करते थे…”सपना वह नहीं है, जो आप सोते समय देखते हैं; यह वह है जो आपको सोने नहीं देता।” अकसर युवाओं के सामने अपने करियर को लेकर यह दिक्कत होती है, वे ख्वाब तो देखते हैं, लेकिन उसे साकार करने उनके अंदर बैचेनी नहीं होती। आइए पीपुल्स अपडेट में आपको मिलवाते हैं 2016 बैच के आईएएस अफसर हरेंद्र नारायण जी से। हरेंद्र जी इस समय भोपाल नगर निगम के कमिश्नर हैं। उनसे लेते हैं सपने साकार करने की कुछ टिप्स…
स्कूल के सीनियर से मिली आईएस बनने की प्रेरणा
आईएएस अधिकारी बनने की प्रेरणा पर हरेंद्र नारायण बताते हैं-“यह बहुत पहले से सुनियोजित नहीं था। हालांकि हमारे ही स्कूल से 1995 बैच से एक आईएस अधिकारी निकले थे। जब हम लोगों ने सुना कि हमारे ही स्कूल के एक पूर्व छात्र ने यूपीएससी पास किया है, तब कहीं न कहीं मन के एक कोने में इस सपने की शुरुआत हो गई थी। इसमें पिता जी का भी बहुत योगदान रहा, जिन्होंने यूपीएससी के लिए प्रेरित किया और मुझमें यह विश्वास जगाया कि मैं ये कर सकता हूं।”
आज के अभिभावकों को संदेश
आजकल की पीढ़ी और अभिभावकों के बारे में बताते हुए हरेंद्र नारायण ने कहा-“आज के समय में अभिभावकों को कोई भी करियर या गोल बच्चों पर नहीं थोपना चाहिए और न ही किसी विषय के चुनाव पर जल्दबाजी करनी चाहिए। बच्चों को करियर चुनने का मौका दें। उसे हर विषय पढ़ने दें। बच्चों के करियर चुनने में जल्दबाजी करना, उनके मानसिक विकास को प्रभावित करता है।”
यूपीएससी के लिए उचित रणनीति
यूपीएससी की तैयारी को लेकर हरेंद्र नारायण बताते हैं-“यूपीएसी के लिए पढ़ने की आदत बहुत जरूरी है। यह संभव नहीं है कि आप हर सब्जेक्ट और टॉपिक में माहिर हों, लेकिन आपको हर विषय के बारे में थोड़ा बहुत पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी मार्गदर्शक का इंतजार न करें, जो आपको यह बताएगा कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं। आपको अपना मार्गदर्शक खुद ही बनना पड़ेगा।”
भोपाल को सबसे स्वच्छ शहर बनाना है
भोपाल को लेकर वह कहते हैं-“अभी भोपाल स्वच्छता के मामले में पूरे देश में 5वें स्थान पर है। हमारा विजन है कि हम भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाए। बतौर प्रशासनिक अधिकारी अपनी व्यस्तताओं पर बताते हैं, नगर निगम कमिश्नर होने के नाते ज्यादातर समय तो ऑफिशियल कामों में निकल जाता है। इसके बावजूद परिवार के साथ समय बिताकर, दोस्तों से बात करके और कभी किताबें पढ़कर खुद को रिलैक्स करने की कोशिश करता हूं।”
पूरा वीडियो यहां सुनें…