क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

AUS vs IND 5th Day : सिडनी टेस्ट से ड्रॉप हुए रोहित शर्मा, उनकी जगह टीम में शुभमन गिल हुए शामिल, जसप्रीत बुमराह रहेंगे कप्तान

आज बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस बीच गुरुवार को चली मीडिया रिपोर्ट्स सच साबित हो गई। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह इस बार जसप्रीत बुमराह कप्तान रहेंगे। साथ ही टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है। दरअसल, इस सीरीज में खराब परफॉरमेंस की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। अब रोहित का खुद को ड्रॉप करना टीम के लिए कितना फायदेमंद होता है, ये मैच खत्म होने के बाद पता चलेगा। लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की किसी कप्तान ने खुद को ड्रॉप कर  लिया हो। 

रोहित शर्मा खुद जिम्मेदार 

मेलबर्न की तरह ही सिडनी में भी रोहित शर्मा नेट्स पर अभ्यास के लिए सबसे अंत में उतरे। टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन, उनके टीम से बाहर होने का कारण बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं।

धोनी ने भी सीरीज के बीच कहा था अलविदा 

महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट को सीरीज के बीच में अलविदा कह दिया था क्योंकि उनका शरीर पांच दिवसीय क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल नहीं था। वहीं, रोहित शर्मा का मामला अलग है। उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप किया गया। गौतम गंभीर ने साफ-साफ कहा है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में जगह बनाए रखने का आधार केवल अच्छा प्रदर्शन है।

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

संबंधित खबरें...

Back to top button