भोपालमध्य प्रदेश

सवाई माधोपुर में पत्र संग्रह अवार्ड से डॉ. लता अग्रवाल को नवाजा, देश-विदेश के आए 200 से ज्यादा पत्र

इन सभी संग्रहों हेतु देश-विदेश से हर बार लगभग 150-200 पत्र शामिल होते हैं, जिनमें से चयनित पत्रों को संग्रहों में शामिल किया जाता है।

भोपाल। कभी मन से जुड़े थे तार पत्र के, बेसब्री से घर की दहलीज पर डाकिया का इंतजार करते थे, फिर अपनों की पाती को पढ़ते हुए हम खो जाते थे, अपनों संग बीती स्मृतियों की वीथिकाओं में लेकिन आज पत्र विधा लुप्त होती जा रही है। पत्र विधा को जीवित रखने के लिए संकल्पित सवाई माधोपुर राजस्थान के उप जिलाधीश सूरज सिंह नेगी और मीणा सिरोला एसोसिएट प्रोफेसर वनस्थली विद्यापीठ द्वारा पिछले कई वर्षों से पत्र विधा को लेकर सतत कार्य किया जा रहा है।

इन सभी संग्रहों हेतु देश-विदेश से हर बार लगभग 150-200 पत्र शामिल होते हैं, जिनमें से चयनित पत्रों को संग्रहों में शामिल किया जाता है। इस संग्रह में भोपाल की डॉ. लता अग्रवाल के पत्रों को स्थान मिला। सवाई माधोपुर में आयोजित एक दिवसीय आयोजन में उप जिलाधीश सूरज सिंह नेगी द्वारा सम्मानित किया

संबंधित खबरें...

Back to top button