
जबलपुर। स्पाइस जेट एयरलाइंस ने होली के पहले अपनी हवाई सेवाएं बंद कर दी। स्पाइस जेट की विमान सेवाएं 2 मार्च यानि आज से 17 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई हैं। यात्रियों को अब 15 दिन तक (17 मार्च तक) शहर के डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद के लिए नियमित उड़ान या अन्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी।
हालांकि, जबलपुर से इंडिगो और एयर एयरलाइंस की विमान सेवाएं चालू रहेंगी। वहीं कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि 17 मार्च के बाद हवाई सेवाएं बहाल होगी या नहीं।
उड़ान नहीं भरने की बताई ये वजह
स्पाइस जेट एयरलाइंस ने देर रात तक जबलपुर से एक पखवारे के लिए सभी शहरों की सीधी उड़ानें बंद करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। माना जा रहा है कि एयरलाइंस ने विमानों की कमी के चलते यह निर्णय लिया है। डुमना एयरपोर्ट की डायरेक्टर कुसुम दास के मुताबिक, विमान सेवाओं को आज से 17 मार्च तक करीब 15 दिन के लिए रद्द किया गया है। विमानन कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया कि 18 मार्च से कंपनी की विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं या नहीं?
उड़ान रद्द होने पर भड़के यात्री
इधर, स्पाइस जेट एयरलाइंस की निर्धारित उड़ानों से सफर करने पहले से टिकट लेने वाले यात्रियों को 15 दिन के लिए सभी उड़ानें बंद होने की खबर लगी, तो वह भड़क गए। आक्रोशित यात्रियों ने निजी विमानन कंपनी के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया, तो कुछ को दिलासा दी गई कि 2-4 दिनों में कंपनी की सेवाएं बहाल भी हो सकतीं हैं। बावजूद इसके विमानन कंपनी ने अपने यात्रियों को अचानक उड़ानें स्थगित करने का कारण नहीं बताया।
यात्रियों का कहना है उन्होंने होली के त्यौहार के कारण बुकिंग कराई थी। लेकिन उनकी पूरी प्लानिंग पानी में मिल गई। अब हमें दूसरा विकल्प चुनना होगा।
ये भी पढ़े: एअर इंडिया फ्लाइट की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, अमेरिका से दिल्ली आ रहा था विमान; 300 यात्री थे सवार