भोपालमध्य प्रदेश

MP News : खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार एसयूवी, ड्राइवर सहित 3 की मौत, 2 घायल; नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

राजगढ़। जिले मेंपचोर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार के ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोग घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक में पीछे से जा घुसी कार

जानकारी के अनुसार, ये हादसा नेशनल हाईवे (एनएच)-52 पर पचोर थाना क्षेत्र के बिलापुरा गांव के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ। पचोर के थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि एक तेज रफ्तार एसयूवी कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें 25 से 33 साल के बीच के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों का पचोर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में इनकी हुई मौत

बताया जा रहा है कि कार में श्योपुर के कराहल गांव के रहने 5 लोग सवार थे। जो कि श्योपुर से उज्जैन महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे। हादसे में कार ड्राइवर सुनील यादव के अलावा पेट्रोल पंप मैनेजर अमित शर्मा और वन विभाग बाबू दीपक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार में सवार राम मिलन यादव और राजपाल गुर्जर घायल हैं। आशंका है कि ड्राइवर को सुबह के समय नींद की झपकी आने से ये हादसा हुआ होगा।

ये भी पढ़ें: बालाघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता : मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को किया ढेर, दोनों पर था 14-14 लाख रुपए का इनाम

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button