खेल

आईपीएल सीजन-14: 19 सितंबर से शुरू होगा दूसरा फेज, ऋषभ पंत ही बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान

नई दिल्ली। कोरोना के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब 19 सितंबर से यूएई और ओमान में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने बता दिया है कि आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों में टीम का कप्तान कौन होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयश अय्यर की वापसी के बावजूद ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।

इंग्लैंड दौरे पर हुए थे चोटिल

टीम के रेगुलर कप्तान श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स सीरीज में चोटिल होने के कारण आईपीएल 14 से बाहर हो गए थे। उनके चोटिल होने के बाद पंत को पिछले सत्र की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था। लेकिन अय्यर की वापसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान को लेकर सवाल खड़ा हो गया था। बीसीसीआई की ओर से पंत के कप्तान बने रहने की जानकारी सामने आई है।

प्रोमो शूट किए गए

बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने मीडिया को बताया कि पिछले सप्ताह स्टार स्पोटर्स ने आईपीएल प्रबंधन की मदद से 14वें सीजन के दूसरे हिस्से के लिये कुछ प्रोमो शूट किए। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच यह शूटिंग की गई। रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंग्लैंड में हैं। जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

कोरोना के चलते स्थगित हुई थी लीग

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में सीएसके की टीम 19 सितंबर को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान कुछ खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके चलते लीग के स्थगित कर दिया गया था। लीग के स्थगित होने से पहले तक सीएसके की टीम सात मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर मौजूद थी।

15 अक्टूबर को होगा फाइनल

इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल फेज- 2 के शेड्यूल की घोषणा की थी। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। फेज-2 का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 27 दिन के अंदर सभी 31 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मुकाबले होंगे।

7 डबल हेडर्स मुकाबले भी होंगे

इस दौरान 7 डबल हेडर्स मुकाबले भी होंगे। समय की बात करें, तो पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से और डबल हेडर में दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 अक्टूबर को होगा। नॉक-आउट राउंड में 10 अक्टूबर को क्वालिफायर-1, 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर और 13 अक्टूबर को क्वालिफायर-2 के मैच होंगे। फाइनल 15 अक्टूबर को दुबई में होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button