इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, डॉक्टर सहित तीन की मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर बायपास पर तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। बता दें कि मृतकों में एक वेटरनरी डॉक्टर है, जबकि दो अन्य वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक रात को बाइक से देवास जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 11:30 बजे ओमेक्स-3 के सामने ब्रिज के पास की है। महू की तरफ से बाइक से आ रहे तीन बाइक सवार ब्रिज के पास खड़े ट्रक में घुस गए। बताया जा रहा है कि ट्रक अंधेरे में खड़ा था और बाइक की रफ्तार भी तेज थी। जिस वजह से ये हादसा हो गया। टक्कर लगने के बाद तीनों युवक लहुलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गए।

इंदौर बायपास पर सड़क हादसे में डॉक्टर सहित तीन की मौत।

बायपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- VIDEO : उज्जैन में PFI का ऑफिस सील, पुलिस ने दस्तावेज जब्त किए

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मृत तीनों युवकों की पहचान रितेश पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू), रोहित पुत्र जगमोहन यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) और राजा पुत्र राजेश यादव निवासी पिपरिया मल्हार (महू) के रूप में हुई है।

बिना बताए निकले थे घर से

पुलिस के मुताबिक, रितेश वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टर है। जबकि राजा और रोहित वेटरनरी कॉलेज में काम करते हैं। देर रात पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर परिजन तक खबर भिजवाई और उन्हें अस्पताल बुलाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीनों घर पर बताए बगैर ही निकले थे।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button