
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज शाम 7 बजे पोर्ट ऑफ स्पेन में एक-दूसरे से टकराएंगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को लगातार वनडे सीरीज में हराने का विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर भारत अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेगा। वहीं वेस्टइंडीज का लक्ष्य वनडे में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा क्योंकि इससे पहले उसे बांग्लादेश से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत ने 12वीं सीरीज अपने नाम की
दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम वेस्टइंडीज को लगातार वनडे सीरीज में हराने का विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज अपने नाम कर ली। उसे पिछली बार हार 2006 में मिली थी। तब विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद से 12 सीरीज हो चुके हैं, लेकिन वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ सफलता नहीं मिली।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।
आज इतिहास रच सकती है टीम इंडिया
वहीं भारतीय टीम के पास आज एक बार फिर इतिहास रचने का मौका है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वह 39 साल में पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी।
कब होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 जुलाई यानी बुधवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेकी जाएगी।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के प्रसारण का अधिकार फैनकोड ग्रुप के पास है। टीवी में मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप या फैनकोड वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमों की संभावितप्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, आवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीजः शाई होप, काइल मेयर्स, शेमार ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड/जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।