जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज : पांढुर्ना को नया जिला बनाने का ऐलान; जाम सांवली हनुमान मंदिर में ‘श्री हनुमान लोक’ का किया भूमिपूजन

छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कमलनाथ के गढ़ यानी छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं। यहां सीएम ने छिंदवाड़ा जिले की तीन तहसीलों को मिलाकर एक नया जिला ‘पांढुर्ना’ बनाने की घोषणा की है। सीएम ने जिले के सौंसर में प्रसिद्ध जाम सांवली मंदिर में ‘श्री हनुमान लोक’ का विधि-विधान भूमिपूजन किया। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी इन तीन तहसीलों को मिलाकर पांढुर्ना नया जिला बनाया जाएगा।

सीएम ने किया “श्री हनुमान लोक’ का भूमिपूजन

चुनाव साल में बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ को भेदने में जुटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सौगातों की झड़ी लगा दी। सीएम ने जाम सांवली मंदिर में श्री हनुमान लोक का भूमिपूजन कर दिया है। 314 करोड़ की लागत से हनुमान लोक बनेगा। लगभग 26.50 एकड़ में बन रहे ‘श्री हनुमान लोक’ के प्रथम चरण का कार्य 35 करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा।

हनुमान जी की कृपा भूमिपूजन संपन्न हुआ : सीएम

मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे मानो जीवन सफल हो गया। हनुमान जी की कृपा और उनकी प्रेरणा से चमत्कारी ‘श्री हनुमान लोक’ के निर्माण के लिए आज भूमिपूजन का कार्य संपन्न हुआ है। ये अद्भुत स्थल है। हनुमान जी कृपा हमेशा यहां बरसती है। उन्हीं की प्रेरणा से श्री हनुमान लोक का निर्माण होगा। मैं हनुमान जी के चरणों में प्रणाम करते हुए यही प्रार्थना करता हूं कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आए। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल और कल्याण हो।

https://twitter.com/psamachar1/status/1694657243491242359

पांढुर्णा को नया जिला बनाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाम सांवली हनुमान मंदिर से प्रदेश को नए जिले बनाने की बड़ी घोषणा की। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी इन तीनों तहसीलों को मिलाकर पांढुर्ना को नया जिला बनाया जाएगा। दरअसल, पांढुर्णा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग उठ रही थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button