
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर शहर में चार अलग-अलग जगह एटीएम की बैटरी चोरी करने वाले शातिर दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। आरोपी दंपति देर रात ई-रिक्शा से एटीएम की रेकी करते थे और जहां उन्हें बिना गार्ड के एटीएम मिलता था, उसमें घुसकर एटीएम की बैटरी चुरा लेते थे और उसे बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते थे। लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में एटीएम से बैटरी चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद जूनी इंदौर थाना पुलिस द्वारा दोनों ही आोरपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, अब आरोपियों से पुलिस अन्य जानकारी जुटा रही है कि उन्होंने शहर में किस-किस जगह इस वारदात को अंजाम दिया।
क्या है मामला ?
जांच अधिकारी ने बताया कि शहर में लगातार एटीएम से बैटरी चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। वहीं, बैंक द्वारा एटीएम में चोरी की वारदात करते हुए एक महिला और पुरुष दिखाई दिए थे। जहां पर पुलिस लगातार दोनों ही आरोपियों की तलाश कर रही थी, वहीं जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में देर रात चंदन नगर के रहने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार हुए। आरोपी इम्तियाज और रुकसाना शहर के अलग-अलग एटीएम पर वारदात के लिए ई-रिक्शा से घूमते थे और जिस भी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होता था उसे रात में अपना निशाना बनाते थे। आरोपी के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस द्वारा दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया और दोनों के पास से चोरी की गई 7 बैटरी भी बरामद हुई हैं।
#इंदौर : अलग-अलग जगहों पर एटीएम की बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, ई-रिक्शा से करते थे एटीएम की रेकी। देखें सीसीटीवी फुटेज…#Crime #PeoplesUpdate #Theft #CCTV @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/WSSvU6k17k
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 1, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : कर्ज से परेशान होकर सराफा कारोबारी ने की आत्महत्या, कोलकाता के एक कारीगर ने 50 लाख का लगा दिया था चूना