ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर युवक की चाकू मारकर हत्या : एक घायल, पेरोल खत्म होने पर कैदी को छोड़ने आए थे; तभी चार आरोपियों ने कर दिया हमला

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेंट्रल जेल के सामने शुक्रवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हमले का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर सांची पार्लर के पास की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुरेंद्र कुशवाहा और विकास वर्मा पैरोल पर आए अपने किसी साथी को छोड़ने जेल पहुंचे थे। साथी को जेल दाखिल कराने के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया था।

एडिशनल डीसीपी जोन-4, मलकीत सिंह के मुताबिक, सतीश खरे को मर्डर केस में जेल हो चुकी है और वह एक महीने से पेरोल पर था। पेरोल खत्म होने पर शुक्रवार को विकास वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा निवासी टीटी नगर, दोस्त ईशु खरे के साथ बड़े भाई सतीश को जेल छोड़ने गया था। सतीश खरे को जेल छोड़ने के बाद तीनों जेल कैम्पस से बाहर निकले, तभी संदेश नरवारे, आकाश भदौरिया, छोटा चेतन उर्फ फैजल और दीपांशु सेन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सुरेंद्र की जांघ और विकास वर्मा के हाथ में चाकू लगा। दोनों घायलों‎ को श्रद्धा अस्पताल ले ‎जाया गया, जहां से सुरेंद्र की हालत गंभीर ‎होने पर उसे एम्स ले जाया‎ गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित‎ कर दिया। हमले के दौरान सुरेंद्र दौड़ता हुआ सेंट्रल जेल के गेट नंबर 2 के सामने पहुंचा और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें- मप्र के बैगा, भील व गोंड ट्राइब्स के आभूषण, कपड़े राष्ट्रपति भवन में सजेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button