बॉलीवुडमनोरंजन

‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता…’, साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu ने हिंदी सिनेमा को लेकर कही ये बात

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने हाल ही में अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर राय बताई। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता। इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।”

नहीं बनना चाहता पैन इंडिया स्टार

‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान महेश बाबू कहते हैं, ‘मेरा उद्देश्य खुद को पैन इंडिया स्टार के रूप में पेश करना नहीं है, बल्कि दक्षिण की फिल्मों को देशभर में सफल बनाना है। मैं हमेशा से तेलुगू फिल्में करना चाहता था और चाहता था कि भारत भर के लोग इसे देखें। और अब जब ऐसा हो रहा है तो मैं बहुत खुश हूं। मुझे जो स्टारडम और इज्जत यहां (साउथ) में मिली है, वो बहुत बड़ी है। इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं।

सच हो रहा है महेश बाबू का सपना…

महेश बाबू आगे कहते हैं, ” ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो लोग मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते। मैं हिंदी में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकते हैं।”

मुझे मेरी साउथ इंडस्ट्री में जो स्टारडम और मान-सम्मान मिला है, वह बहुत बड़ा है। मैं हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचता हूं। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं।

ये भी पढ़ें- Archana Puran Singh के लिए Kapil Sharma का प्यार भरा नोट, Kiss वाली क्यूट फोटो शेयर कर लिखा- ‘मेरी लेडी लाफिंग बुद्धा…’

महेश बाबू का वर्कफ्रंट

महेश बाबू को आखिरी बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म Sarileru Neekevvaru में देखा गया था। एक्टर अब जल्द ही फिल्म Sarkaru Vaari Petla में नजर आएंगे। ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को एस परुसुराम पेटला ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके बाद महेश एस एस राजामौली की अपकमिंग एडवेंचर थ्रिलर पर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- प्रियंका-निक ने दिखाई बेटी की पहली झलक: बेबी गर्ल की फोटो शेयर कर लिखा- हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ…

संबंधित खबरें...

Back to top button