अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

दक्षिण कोरिया के यात्री विमान में लगी आग, पक्षी के टकराने के कारण हुआ हादसा

सियोल दक्षिण कोरिया के एक यात्री विमान से पक्षी के टकराने के बाद उसके इंजन में आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वाईटीएन न्यूज चैनल ने गुरुवार को अपनी यह जानकारी दी। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

विमान से टकराया पक्षी, इंजन में लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय एयरलाइन टी‘वे एयर का बोइंग 737-800 विमान ने जापान की राजधानी टोक्यो स्थित नरिता अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 9:22 बजे उतरने वाला था।

टीवी फुटेज से पता चला कि विमान के दाहिने पंख वाले इंजन से चिंगारी और आग की लपटें निकलीं। न्यूज चैनल ने विमान में सवार यात्रियों के हवाले से बताया कि विमान के अंदर जलने की गंध महसूस हुई।

ये भी पढ़ें- CEO Suchana Seth : सूचना सेठ ने बेटे की हत्या से किया इनकार तो पुलिस ने कराया साइकोलॉजिकल टेस्ट… टैक्सी ड्राइवर की समझदारी से गिरफ्तार हुई महिला

संबंधित खबरें...

Back to top button