इंदौरमध्य प्रदेश

साइबर फ्रॉड के नए तरीके… बैंक से आया फोन, 49 रुपए कार्ड की फीस के लिए लिंक भेजी और 81 हजार खाते से होगा विड्रॉल

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित एक साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती द्वारा फोन पर एसबीआई कार्ड धारक को फोन कर कहा गया कि आपका आईडीएफसी बैंक का कार्ड बन चुका है। जिसके लिए 49 रुपए फीस लगेगी। फरियादी को मोबाइल पर एक लिंक भेजी गई।

लिंक पर फीस भरने के लिए जैसे ही फरियादी ने क्लिक किया, उसके एसबीआई के खाते से 81 हजार रुपए निकल गए, जिसके बाद फरियादी ने एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

क्या है पूरा मामला ?

एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष को प्रिया नाम की एक युवती का फोन आता है, जिस पर युवती द्वारा उसे आईडीएफसी बैंक द्वारा कॉल किया जाना बताया जा रहा था, जहां पर कार्ड अप्रूव होने के बाद मनीष से यह कहा जाता है कि वह 49 रुपए इस कार्ड की फीस भर दें।

साइबर फ्रॉड की डिटेल निकाल रही पुलिस

फीस के लिए Cyber-Shot द्वारा एक लिंक भी मोबाइल पर भेजी गई। जैसे ही मनीष द्वारा उस लिंक पर क्लिक किया जाता है। मनीष के एसबीआई खाते से 81 हजार रुपए विड्रॉल हो जाते हैं, जिसके बाद फरियादी मनीष ने एरोड्रम थाने को सूचना दी। वहीं पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाली प्रिया नामक महिला की डिटेल निकाली जा रही है।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button