ताजा खबर

कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश : बिल्डिंग की छत से टकराने के बाद लगी आग, दो लोगों की मौत; कई घायल

वॉशिंगटन। अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में एक प्लेन क्रैश हो गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार (2 जनवरी) दोपहर एक छोटा प्लेन फर्नीचर गोदाम की छत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, प्लेन 2 जनवरी दोपहर करीब 2:15 बजे बिल्डिंग से टकराया था। पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पाया और आस-पास के दुकानों को खाली कराया। आग ने गोदाम को नुकसान पहुंचाया, जिसमें सिलाई मशीनें और कपड़ा स्टॉक रखा हुआ था। दरवाजे पर लगे साइन के मुताबिक, इमारत में फर्नीचर अपहोल्स्ट्री बनाने वाली कंपनी Michael Nicholas Designs काम करती थी।

उड़ान भरने एक मिनट बाद हादसा

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के मुताबिक, चार सीटों वाला, सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के करीब एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं घटने से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें छत पर प्लेन का मलबा धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई दे रहा है।

हादसे के CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 के रूप में की है, लेकिन कहां से आया और कहां जा रहा था? इस बारे में पता नहीं चला है। घायल हुए लोग विमान में सवार थे या जमीन पर, इसका भी पता लगाया जा रहा है। हादसा शहर के रेमर एवेन्यू के 2300 ब्लॉक में हुआ।

हादसा फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ, जो डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील की दूरी पर स्थित है। सामान्य विमानन सेवा प्रदान करने वाले इस एयरपोर्ट पर एक ही रनवे और हेलीपोर्ट है। यह एयरपोर्ट रेजिडेंशियल एरिया, कमर्शियल गोडाउन और मेट्रोलिंक ट्रेन लाइन से घिरा हुआ काफी व्यस्त इलाके में बना है।

ये भी पढ़ें- हादसा या साजिश! ट्रंप के होटल के बाहर Tesla Cybertruck में विस्फोट, एक की मौत; एलन मस्क ने जताई आतंकी हमले की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button