लास वेगास। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लास वेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया। जिसके बाद साइबरट्रक में आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह वाहन एक टेस्ला साइबरट्रक था, लेकिन अभी तक कार के ब्रांड और आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हुई है। जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका कैसे हुआ।
पुलिस ने क्या कहा
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने बताया, ”हमें जानकारी मिली है कि एक 2024 साइबरट्रक होटल के सामने प्रवेश द्वार तक आ गया था। हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलना शुरू हो गया और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ।” इससे ईवी के अंदर 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोगों को चोटें आईं हैं लेकिन अब आगे कोई और खतरा नहीं है।
एलन मस्क ने क्या कहा
इस घटना के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ”हमने अब पुष्टि की है कि विस्फोट बहुत बड़ी आतिशबाजी या किराए के साइबरट्रक में रखे बम के कारण हुआ था और इसका वाहन से कोई संबंध नहीं है। टेस्ला की सीनियर टीम इस मामले में जांच कर रही है। जैसे ही हमें सूचना मिलेगी, हम तुरंत जानकारी देंगे। हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्क ने यह भी संदेह जताया कि यह धमाका आतंकवादी कृत्य हो सकता है।
साइबरट्रक में क्या मिला
एफबीआई के स्पेशल एजेंट जेरेमी ने बाद में बताया कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आतंकी घटना है या नहीं। वहीं पुलिस का कहना है कि, एफबीआई ने वाहन चला रहे शख्स की पहचान की है। उसने कोलोराडो में यह साइबरट्रक किराए पर लिया था। फिलहाल ड्राइवर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। साइबरट्रक में पटाखों के मोर्टार और कैंप फ्यूल के कनस्तर मिले हैं। मामले में आतंकवाद के एंगल से भी जांच की जा रही है।
न्यू ऑरलियन्स हमले में भी किराए पर लिया गया ट्रक
साइबर ट्रक विस्फोट की घटना न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले के बाद हुई थी, जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों को एक गाड़ी ने रौंद दिया था। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी और हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया था। न्यू ऑरलियन्स के हमले में इस्तेमाल पिकअप ट्रक भी टुरो से किराए पर लिया गया था और लास वेगस की घटना में भी इस्तेमाल साइबरट्रक टुरो से ही किराए पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका के ऑरलियन्स में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान भीषण हादसा, वाहन ने भीड़ को कुचला, 10 लोगों की मौत