इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

खजराना गणेश मंदिर में 1.81 करोड़ के नोट दान पेटियों से निकले, अब सिक्कों की गिनती शुरू, 3 से 4 दिन में होगी पूरी

इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में 2 सप्ताह से चल रही नोटों की गिनती पूरी हो गई है। वहीं 40 दान पेटियों से अब तक 1 करोड़ 81 लाख रुपए खजराना गणेश मंदिर में आए हैं। मंदिर प्रबंधन के अनुसार अब दान पेटी में आए हुए सिक्कों की गिनती शुरू होगी। जिसमें करीब 3 से 4 दिन का समय लग सकता हैं। इसके बाद ही दान का पूरा आंकड़ा निकलकर सामने आ पाएगा।

बता दें कि इस बार विदेशी मुद्रा के साथ 2000 के नोट भी अधिक निकले हैं। इससे पहले दिसंबर 2022 यानी 5 महीने पहले ये दान पेटियां खोली गई थी।

बढ़ सकता है दान का आंकड़ा

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट का कहना था कि पिछले 5 माह में इंदौर के खजराना मंदिर की दान पेटियों में अब तक जो दान का आंकड़ा आया है। वह 1 करोड़ 81 लाख रुपए है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बात की जाए उज्जैन के महाकाल मंदिर की तो महाकाल लोक के आने के बाद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस वर्ष 35 लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से दानदाताओं ने मंदिर में दान चढ़ाया है। बात की जाए अन्य वर्षों की तो 20 से 25 लाख रुपए प्रतिमाह मंदिर में दान आता था, जो इस वर्ष बढ़ चुका है।

2000 के नोट अधिक निकले

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट का मानना है कि पेटियों से 2000 के नोट अधिक निकले है। क्योंकि हाल ही में 2000 के नोट आरबीआई द्वारा जैसे ही चलन से बैंकों में जमा करने के निर्देश दिए, उसके बाद से ही मंदिरों में 2000 के नोट का दान अधिक देखा जा रहा है।

मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में निकली विदेशी मुद्रा।

पिछली बार दिसंबर खुली थी दान पेटियां

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद खुली खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा निकल रही है, अब तक के इतिहास में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा इस बार निकल रही है। बता दें कि पिछली बार 29 दिसंबर 2022 को यह दान पेटियां खोली गई थी, जिसमें भी करोड़ों रुपए दानदाताओं द्वारा चढ़ाया गया था।

ये भी पढ़ें: 5 माह बाद खुली दान पेटियां : खजराना गणेश मंदिर का दान देख हैरान रह गए लोग, इतना पहुंचा दान का आंकड़ा; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Indore News : खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से बड़ी संख्या में निकली विदेशी मुद्रा, सोने के सिक्के व चांदी के आभूषण भी निकले

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button