इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain में सोनू सूद : 16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए की अपील… दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है अथर्व, देखें VIDEO

उज्जैन। महाकाल के दर्शन के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे अर्थव को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। सोनू सूद ने खुद भी मदद करने के लिए बच्चे के माता-पिता का फोन नंबर लिया। साथ ही इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन में सभी से सहयोग करने की अपील की है। सभी को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी।

सोनू सूद बोले- बच्चे का इलाज करवाएंगे

उज्जैन में रहने वाला 20 महीने का अथर्व दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है, जिसका इलाज सिर्फ 16 करोड़ के इंजेक्शन से ही संभव है। बच्चे के पास सिर्फ चार महीने का समय बचा है। अथर्व के मध्यमवर्गीय माता-पिता के पास इतने रुपए नहीं है। सोनू सूद पीड़ित बच्चे अथर्व से मिले। इस दौरान पिता पवन पंवार और उनकी पत्नी भावना ने बेटे के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की बात बताई। इसके बाद सोनू ने तत्काल मुंबई स्थित टीम से बात की। सोनू ने कहा कि बाबा महाकाल ने बच्चे की मदद के लिए उन्हें बुलाया था। बेस्ट डॉक्टर से बच्चे का इलाज करवाएंगे।

कोरोना वायरस को लेकर बोले सोनू सूद

सोनू सूद से जब पूछा गया कि एक बार फिर कोरोना आ रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं फिर तैयार हूं। सबकी मदद के लिए अगर किसी को मेरी जरूरत पड़ती है तो जरूर बताएं। मेरा नंबर वही है, कोरोना में जरूरत पड़े तो कॉल करें।

सोनू सूद ने इंदौर शहर की तारीफी की

शुक्रवार सुबह सोनू सूद इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने शहर की जमकर तारीफ की। मीडियो से बातचीत के दौरान कहा- इंदौर हमेशा आता रहता हूं। यह मेरा घर है। गर्मियों की छुट्टी में इंदौर आता हूं और 56 सराफा जाता हूं। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। देख कर खुशी होती है। ऐसे ही कमाल का काम करते रहो।

गर्भगृह में पूजन कर आशीर्वाद लिया

ये भी पढ़ें: Ujjain : बाबा महाकाल के दरबार में Sonu Sood, गर्भगृह में पूजन कर आशीर्वाद लिया

ये भी पढ़ें: अभिनेता सोनू सूद पत्नी संग पहुंचे इंदौर, बोले- मेरा नंबर वही है, कोरोना में जरुरत पड़े तो कॉल करें

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button