
हेमंत नागले, इंदौर। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद देशभर में कांग्रेस और सेवादल के कार्यकर्ता अलग-अलग तरह से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस सेवादल के कई कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन कर विरोध जताया।
सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोका गया, वो दिन दूर नहीं जब हम सभी को मौन रखकर जीना पड़ेगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि अब आप चौथे स्तंभ हैं, अब आपको ही हमारी आवाज आगे बढ़ाना होगा।
#इंदौर : #राहुल_गांधी के समर्थन में #सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहे पर #महात्मा_गांधी की प्रतिमा के पास मुंह पर पट्टी बांधकर #मौन प्रदर्शन किया।@RahulGandhi @INCMP @INCIndia #LokSabha #ParliamentMembership #Parliament #MPNews #PeoplesUpdate @narendramodi #Congress… pic.twitter.com/EYdqgZdZQV
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
सेवादल ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
सेवादल के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में राहुल गांधी देश हित की बात कर रहे हैं और उन्होंने समाज हित के लिए यह बात कही थी। राहुल गांधी ने देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के लिए ही आवाज उठाई थी। वो दिन दूर नहीं जब देश के सभी लोगों को मौन कर दिया जाएगा। देश की आजादी के बाद अब तक ऐसा समय नहीं आया, जब किसी को बोलने से रोका जाए।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मुंह पर ताला लगाकर जताया विरोध